StateNewsChhattisgarhछत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधिमंडल जापान–दक्षिण कोरिया दौरे पर

ग्लोबल आउटरीच मिशन से निवेश व विकास को नई गति

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ का एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल बुधवार को जापान और दक्षिण कोरिया के आधिकारिक दौरे पर रवाना हुआ। यह यात्रा भारतीय व्यापार संवर्धन संगठन (ITPO) के आमंत्रण पर आयोजित हो रही है। उद्देश्य है – छत्तीसगढ़ को वैश्विक निवेश मानचित्र पर स्थापित करना और नई आर्थिक साझेदारियों को बढ़ावा देना।

कार्यक्रम के तहत टोक्यो में 22 से 24 अगस्त तक मुख्यमंत्री और प्रतिनिधिमंडल जापानी उद्योगपतियों, निवेशकों और व्यापार संघों के साथ इन्वेस्टर कनेक्ट सेशंस और बिजनेस मीटिंग्स करेंगे। इसके बाद 25–26 अगस्त को ओसाका में होने वाले वर्ल्ड एक्सपो 2025 में मुख्यमंत्री भाग लेंगे और छत्तीसगढ़ के निवेश अवसरों पर चर्चा करेंगे। यात्रा का अंतिम चरण सियोल में होगा, जहाँ 27 से 29 अगस्त तक कोरिया की शीर्ष कंपनियों और उद्योगपतियों के साथ निवेशक गोलमेज व सेक्टर-विशेष संवाद होंगे।

वर्ल्ड एक्सपो 2025 में छत्तीसगढ़ पर फोकस

ओसाका एक्सपो में भारत मंडपम के अंतर्गत छत्तीसगढ़ पवेलियन आकर्षण का केंद्र होगा। पवेलियन में राज्य की समृद्ध विरासत, औद्योगिक विकास, नवीकरणीय ऊर्जा, सूचना प्रौद्योगिकी और सतत विकास जैसे क्षेत्रों को प्रदर्शित किया जाएगा। अधिकारियों का मानना है कि यह मंच छत्तीसगढ़ के बदलते स्वरूप और भविष्य की आकांक्षाओं की झलक पेश करेगा।

मुख्यमंत्री साय जापान और कोरिया के निवेशकों से सीधे संवाद करेंगे। इस दौरान इस्पात, खनन, स्वच्छ ऊर्जा और स्टार्टअप्स जैसे क्षेत्रों में निवेश आकर्षित करने पर जोर होगा।

विकास और निवेश को नई दिशा

ग्लोबल आउटरीच मिशन के जरिए छत्तीसगढ़ सरकार दीर्घकालिक साझेदारियाँ बनाने, तकनीकी सहयोग बढ़ाने और वैश्विक व्यापार चैनलों से जुड़ने की दिशा में काम कर रही है। विशेषज्ञों के अनुसार, यह दौरा प्रदेश को अंतरराष्ट्रीय निवेशकों के लिए पसंदीदा गंतव्य बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

Related Articles

Back to top button