कोरिया

Koreya: जलाशय के क्षतिग्रस्त होने की घटना, कलेक्टर ने संभाली कमान, तत्काल गठित की 3 सदस्यीय जांच टीम

संजय गुप्ता@कोरिया। (Koreya) कलेक्टर एसएन राठौर द्वारा बीते दिन 23 सितम्बर को खाड़ा जलाशय के क्षतिग्रस्त होने की घटना पर तुरंत संज्ञान लेते हुए प्रशासनिक जांच हेतु जांच समिति का गठन किया गया है।

(Koreya) इस तीन सदस्यीय जांच समिति में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत को अध्यक्ष तथा कार्यपालन अभियन्ता, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, बैकुण्ठपुर को सदस्य बनाया गया है।

(Koreya)  गौरतलब है कि बीते दिन 23 सितंबर को तहसील बैकुण्ठपुर के ग्राम खाड़ा सिंचाई जलाशय के क्षतिग्रस्त होने एवं मेड़ टूटने के कारण जलाशय का पूरा पानी बह गया. जिसके कारण जलाशय को नुकसान होने के साथ तीन ग्रामों के 86 किसानों की लगभग 46 हेक्टर क्षेत्र में लगी धान की फसल की क्षति हुई है.  

Kangana Ranaut office case: तोड़ने में समय नहीं लगा..जवाब में क्यों?…कंगना मामले में कोर्ट का BMC को फटकार

इस संबंध में बैकुण्ठपुर विधायक अम्बिका सिंहदेव की ओर से जलाशय के गेट को सही समय पर नहीं खोलने के कारण जलाशय के क्षतिग्रस्त होने के संबंध में पत्र दिया गया है। इसके साथ ही सरपंच, ग्राम पंचायत खाड़ा एवं अन्य लगभग 100 ग्रामीणों की ओर से संयुक्त हस्ताक्षरित पत्र भी जांच हेतु प्राप्त हुआ है।

पत्र में बताया गया है कि ग्रामीणों द्वारा विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जल रिसाव व गेट नहीं खुलने की जानकारी समय पर दी गयी थी, लेकिन विभाग के अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गयी। इसलिए जलाशय के क्षतिग्रस्त होने के कारणों की प्रशासनिक जांच कराया जाना आवश्यक है।

Naxalite: नक्सलियों का उत्पात, यहां सड़क निर्माण कार्य में लगे 5 वाहनों में लगाई आग,पढ़ि

कलेक्टर राठौर ने गठित जांच समित्ति को खाड़ा जलाशय के क्षतिग्रस्त होने की घटना की जांच कर एक सप्ताह के भीतर विस्तृत जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

Related Articles

Back to top button