धमतरी
Dhamtari: शराब के दुकान के विरोध में बहुजन पार्टी का विरोध, शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना, कल ही ग्रामीणों ने किया था कलेक्ट्रेट का घेराव

संदेश गुप्ता@धमतरी। (Dhamtari) जिले में बहुजन समाज पार्टी शराब दुकान के विरोध में अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है, एक दिन पहले ही वार्डवासियों के साथ बसपा ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया था, इसी के साथ अब बसपा ने विरोध प्रदर्शन में अनोखापन लाया है, जो भी शराब खरीदने दुकान जा रहा है, (Dhamtari) उसका तिलक और आरती लगा कर सम्मान किया जा रहा है,
(Dhamtari) दरअसल शहर के सोरिद वार्ड में नए खुले शराब दुकान का शुरू से विरोध हो रहा है, कुछ दिन की चुप्पी के बाद अब प्रशासन ने फिर से दुकान खोल दिया है, तो फिर से विरोध में प्रदर्शन और धरना शुरू हो गया है।