राजनीति

Chhattisgarh: CWC की बैठक, मुख्यमंत्री और गृहमंत्री होंगे शामिल, इन मॉडल पर हो सकती है चर्चा

रायपुर। (Chhattisgarh) कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की सोमवार को बैठक होने वाली है। इस बैठक में गठनात्मक मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.

(Chhattisgarh) बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू शामिल होंगे। सोमवार सुबह 11 बजे सीडब्ल्यूसी की बैठक आयोजित होगी।

Shameful: हैवानियत की हदें पार, यहां 3 साल की मासूम से दरिंदगी, क्या कहां जांजगीर पुलिस ने, सुनिए

(Chhattisgarh) कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व औऱ कोरोना समेत, अन्य राष्ट्रीय मुद्दों के अलावा छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार की सफल योजनाओ मॉडल पर चर्चा हो सकती है।

गौरतलब है कि सीडब्ल्यूसी की बैठक उस वक्त हो रही है जब अंतरिम अध्यक्ष के तौर पर सोनिया गांधी एक साल की अवधि पूरा कर चुकी हैं।

राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद सोनिया को अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। पिछले कुछ हफ्तों के दौरान कांग्रेस के कई नेता खुलकर यह मांग कर चुके हैं कि एक बार फिर राहुल गांधी को कांग्रेस की बागडोर सौंपी जाए।

हाल ही में कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा था कि कांग्रेस के 100 फीसदी कार्यकर्ताओं की यह भावना है कि राहुल गांधी फिर से पार्टी का नेतृत्व करें।

Related Articles

Back to top button