छत्तीसगढ़

जानिए फिर कहां डिरेल हुई मालगाड़ी, 4 घंटे तक रेल यातायात प्रभावित

बिलासपुर. कटनी रूट में जैतहरी से डाउन लाइन(मुख्यालय की ओर आ रही गाड़ी) में आ रही मालगाड़ी का एक वैगन पटरी से उतर गया। इसके चलते डाउन लाइन में रेल यातायात घंटों बाधित रहा।

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को कटनी रूट से जैतहरी से बिलासपुर तरफ खाली मालगाड़ी आ रही थी। यह गाड़ी रात करीब 7.30 बजे उसलापुर स्टेशन से निकलकर तिफरा ओवरब्रिज के नीचे पहुंची थी। तभी मालगाड़ी का एक वैगन अचानक डिरेल होकर जमीन में दौड़ना लगा। लोको पायलट को इसकी तत्काल जानकारी हो गई और गाड़ी रोक दी गई।

4 घंटे तक रेल यातायात प्रभावित

इस हादसे के बाद रेलवे के अफसरों ने तत्काल डाउन लाइन को बंद करना पड़ा। वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही संरक्षा विभाग की टीम के साथ ही रेलवे के अफसर भी मौके पर पहुंच गए। जांच में पता चला कि एक वैगन के तीन पहिए जमीन पर उतर गए थे। रेल यातायात बहाल करने के लिए अपलाइन को चालू रखा गया था। इस दौरान मालगाड़ी से वैगन को काटकर अलग किया गया। इसके बाद देर रात डाउन लाइन भी शुरू हो गया। इस हादसे की वजह से करीब चार घंटे तक डाउन लाइन में रेल यातायात प्रभावित रहा।

Related Articles

Back to top button