देश - विदेश

जैश-ए-मोहम्मद के निशाने पर CM और राज्यपाल, पत्र लिखकर दी बम से उड़ाने की धमकी

नई दिल्ली। जैश-ए-मोहम्मद का एरिया कमांडर सलेम अंसारी के हवाले से लिखे पत्र में सीएम भगवंत मान और राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. साथ में लिखा है कि जालंधर, सुल्तानपुर लोधी, लोहियां, फगवाड़ा, अमृतसर और तरनतारन के रेलवे स्टेशनों को 21 मई को उड़ा दिया जाएगा. 23 मई को जालंधर में देवी तालाब मंदिर सहित धार्मिक स्थलों को उड़ा दिया जाएगा.बता दे कि पंजाब के सुल्तानपुर लोधी रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर को को एक धमकी भरा पत्र मिला है, जिसमें जैश-ए-मोहम्मद ने सीएम भगवंत मान और राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित को बम से उड़ाने दी गई है.

बता दे कि बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने संयुक्त अभियान के दौरान 9 और 10 मार्च को पांच सेमी ऑटोमेटिक एके 47 राइफल (पाकिस्तान निर्मित), तीन कोल्ट राइफल (अमेरिका निर्मित), पांच पिस्तौल (चीन निर्मित), 10 मैगजीन (एके 47), छह मैगजीन (कोल्ट राइफल), दस मैगजीन (पिस्तौल) बरामद किए थे.

Related Articles

Back to top button