छत्तीसगढ़

Chhattisgarh: प्रदेश में आज 1894 नए केस, 10 संक्रमितों की मौत, पढ़िए स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट

रायपुर। (Chhattisgarh) छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में पहले की तुलना में कमी दर्ज की गई है। राजधानी रायपुर में 4 दिनों से लगातार 2 सौ से कम मरीज सामने आ रहे हैं। प्रदेश में आज कुल 1894 नए मामले सामने आए हैं और 2077 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। वहीं आज 10 और कोरोना संक्रमित की मौत हो गई।

इन जिलो में मिले इतने मरीज

(Chhattisgarh) आज मिले कोरोना मरीजों में से बलरामपुर 179, रायगढ़ 176, कोरबा 159, रायपुर 144, राजनांदगांव 119, जांजगीर 118, बिलासपुर 92, बलौदाबाजार 76, बालोद 71, धमतरी 70, दुर्ग 67, कांकेर 64, बस्तर 56, महामसुंद 56, जशपुर 54, सुकमा 50, सूरजपुर 46, बीजापुर 43, सरगुजा 39, कोरिया 38, दंतेवाड़ा 35, कवर्धा 30, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही 28, गरियाबंद 22, मुंगेली 22, बेमेतरा 19, कोंडागांव 15, नारायणपुर 3 और अन्य राज्य 3 शामिल हैं।

Chhattisgarh: पूर्व मुख्यमंत्री ने तहरी खिलाकर खत्म कराया सांसद का अनशन, मंच से कहीं ये बात

1.60 हजार से अधिक संक्रमित मरीजों की संख्या

(Chhattisgarh) बता दें कि प्रदेश अब तक कुल 1 लाख 60 हजार 396 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें से 1 लाख 32 हजार 168 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं और 1478 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 27 हजार 750 मरीजों का उपचार जारी है।

Related Articles

Back to top button