Chhattisgarh Congress: “छत्तीसगढ़ डोल रहा है…बाबा-बाबा बोल रहा है”….हाथों में तख्तियां और बैनर लिए टीएस समर्थकों की नारेबाजी…..अब कुर्सी की लड़ाई पहुँची दिल्ली, Video

रायपुर। (Chhattisgarh Congress) छत्तीसगढ़ में ढाई-ढाई साल सीएम की लड़ाई आज दिल्ली तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य़ मंत्री टीएस सिंहदेव के समर्थकों ने राहुल गांधी के कार्यक्रम में नारेबाजी की। हाथों में तख्तियां और बैनर लिए जमकर नारेबाजी करते रहे। उन्होंने नारेबाजी करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ डोल रहा है…बाबा-बाबा बोल रहा है..
बता दें कि (Chhattisgarh Congress) राहुल गांधी के नेतृत्व में दिल्ली में पेगासस मुद्दे और मंहगाई को लेकर विरोध प्रदर्शन था। इत्तेफाक छत्तीसगढ़ से टीएस समर्थक अपना ही सुर अलापने लगे. आलाकमान के सामने अपनी मांग रखने के लिए जमकर नारेबाजी की. इसे देखते हुए माना जा रहा है कि कांग्रेस आलाकमान पर सर्मथकों के द्वारा प्रेशर डाला जा रहा है.
(Chhattisgarh Congress) इससे पहले विधानसभा सत्र के दौरान दोनों पक्षों ने कहा था कि मामले का पटाक्षेप हो गया है. पर यहां देखने से लगता है कि खत्म नहीं बल्कि अब शुरूआत हुआ…..
छत्तीसगढ़ में ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री को लेकर लगाए जा रहे कयासों के बीच युवा कांग्रेस अध्यक्ष के समर्थकों द्वारा खुलकर टीएस सिंहदेव को लेकर दिल्ली में लगाये जा रहे नारो के कई सियासी मायने है। जहां एक तरफ छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर चल रहे भीतरी घमासान रह रहकर सामने आता है वहीं इसकी आंच आज दिल्ली संसद घेराव के दौरान भी देखने को मिली।