छत्तीसगढ़
Chhattisgarh: विधायकों के दिल्ली दौरे पर सीएम का बयान, बोले- हर कदम को राजनीतिक चश्मे से देखना ठीक नहीं

रायपुर। (Chhattisgarh) विधायकों के दिल्ली दौरे पर सीएम भूपेश बघेल का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि कोई व्यक्ति कहीं भी जा सकता है, दोस्तों के साथ जा सकते हैं।उसको राजनीतिक चश्मे से नहीं देखना चाहिए । राजनीतिक आदमी है तो मुलाकात करेंगे। पूनिया जी दिल्ली में है ही नहीं तो किस से मुलाकात करेंगे ।
बता दें कि (Chhattisgarh) छत्तीसगढ़ के 15 विधायक दिल्ली पहुंचे. कुछ और विधायकों के दिल्ली जाने की संभावना थी। विधायकों के इस दौरे को छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से बदलाव को लेकर सवाल उठने लगे हैं। बता दें कि छत्तीसगढ़(Chhattisgarh) में अभी शांति ही दिखाई दे रही है। इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के समर्थन में 50 विधायक दिल्ली पहुंचे थे. जिसके बाद मामला शांत हो गया था. एक बार फिर 15 विधायकों के दिल्ली रवानगी पर छत्तीसगढ़ की राजनीति में उबाल आ गया.