Chhattisgarh: सीएम ग्रहण करेंगे राष्ट्रपति से स्वच्छता पुरस्कार, विज्ञान भवन में आयोजित कार्य़क्रम में छत्तीसगढ़ को मिलेगी अवार्ड, स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रदेश अव्वल

रायपुर। (Chhattisgarh) पिछले दो वर्षों की तरह छत्तीसगढ़ ने स्वच्छता सर्वेक्षण में देश भर में अव्वल स्थान हासिल किया है। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद आगामी 20 नवम्बर को छत्तीसगढ़ सरकार को स्वच्छता पुरस्कार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को प्रदान करेंगे। कार्यक्रम दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित होगा।
(Chhattisgarh) केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया को पुरस्कार लेने के लिए दिल्ली आमंत्रित किया है।
इस मौके पर राज्य के 61 नगरीय निकायों को भी पुरस्कृत किया जायेगा। सम्मानित किए जाने वाले निकायों की संख्या के हिसाब से छत्तीसगढ़ के नगरीय निकायों की संख्या सबसे अधिक है।
उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार की ओर से आयोजित यह स्वच्छता सर्वेक्षण विश्व की सबसे बड़ी स्वच्छता प्रतियोगिता है। वर्ष 2019 और 2020 में भी स्वच्छता सर्वेक्षण में छत्तीसगढ़ अग्रणी रहा है।