छत्तीसगढ़क्राईमरायपुर

बड़े भाई और भाभी पर किया चाकू से हमला, सुलेशन पीने से मना करने पर दिया वारदात को अंजाम, आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। तिल्दा नेवरा पुलिस ने एक हफ्ते पूर्व बड़े भाई की चाकू मारकर फरार आरोपित राहुल पंजवानी को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से चाकू भी बरामद कर लिया गया। पुलिस के अनुसार चार फरवरी को राहुल पंजवानी अपने तीन दोस्तों के साथ घर के एक कमरे में सुलेशन पी रहा था। बदबू आने पर बड़े भाई ने कमरे में जाकर देखा राहुल व उसका दोस्त सुलेशन पी रहे थे।

मना करने पर गुस्से में आकर राहुल ने बड़े भाई को चाकू लेकर मारने दौड़ाया तब वह अपने कमरे में जाकर दरवाजा बंद कर लिया। राहुल पंजवानी और उसका दोस्त उसकी मां प्रेमा पंजवानी की पिटाई करने लगे।बीच-बचाव करने भाभी शालू पंजवानी आई तो उसे चाकू मार दिया। शोर मचाने पर बड़ा भाई सामने आया तब आरोपितों ने उसे चाकू मारकर घायल कर दिया और फरार हो गया। पुलिस राहुल को गिरफ्तार कर लिया।उसने दोस्त विक्की लहरे के साथ घटना करना स्वीकार किया।

Related Articles

Back to top button