छत्तीसगढ़

Chhattisgarh: 13 साल के बच्चे को तमाचा मारने वाले कलेक्टर को सीएम ने हटाया, मगर कब होगी कार्रवाई ?…….

रायपुर। (Chhattisgarh) कोरोना की जांच के लिए जा रहे युवक को थप्पड़ मारने वाले कलेक्टर रणवीर शर्मा पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कड़ा एक्शन लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीएम ने कलेक्टर को हटाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा – सोशल मीडिया के माध्यम से सूरजपुर कलेक्टर रणबीर शर्मा द्वारा एक नवयुवक से दुर्व्यवहार का मामला मेरे संज्ञान में आया है। यह बेहद दुखद और निंदनीय है। छत्तीसगढ़ में इस तरह का कोई कृत्य कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कलेक्टर रणबीर शर्मा को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए हैं। किसी भी अधिकारी का शासकीय जीवन में इस तरह का आचरण स्वीकार्य नहीं है। इस घटना से क्षुब्ध हूँ। मैं नवयुवक व उनके परिजनों से खेद व्यक्त करता हूँ।

गौरतलब है कि कलेक्टर के द्वारा लोगों से गलत व्यवहार की खबरें आए दिन समाचारों में रहती है। कुछ दिन पहले त्रिपुरा के कलेक्टर एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा था। जिसमें वो शादी रूकवाने जाते हैं, और पंडित को तमाचा जड़ देते हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। जिसके बाद लोगों ने कलेक्टर की जमकर आलोचना की थी। वहीं अब सूरजपुर कलेक्टर का इस तरह का वीडियो सामने आना एक गंभीर मामला है। कलेक्टर को हटाने बस से मामला ठंडा नही होता है। शासन को ऐसे प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। जिससे आगे से ऐसी गलती कोई भी प्रशासनिक अधिकारी ना कर पाएं।

Related Articles

Back to top button