Chhattisgarh

Chhattisgarh: कोण्डागांव मे उड़ाव आजीविका केन्द्र का CM ने किया अवलोकन, मौके पर ये नेता रहे मौजूद

रायपुर। (Chhattisgarh) मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज सवेरे कोण्डागांव मे उड़ाव आजीविका केन्द्र का अवलोकन किया। उन्होंने वहां विभिन्न रोजगार मूलक गतिविधियों में काम कर रही महिला स्वसहायता समूहों की महिलाओं से चर्चा कर उनके काम के बारे में जानकारी ली और उनका उत्साह बढ़ाया।(Chhattisgarh)  ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्र कुमार, उद्योग मंत्री कवासी लखमा, लोकसभा सांसद दीपक बैज और विधायक मोहन मरकाम भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

(Chhattisgarh) कोण्डागांव के इस उड़ान बिहान आजीविका केन्द्र में लगभग 200 महिला समूहों द्वारा 12 प्रकार की आजीविका गतिविधियां संचालित की जा रही है।

महिला समूहों को प्रशिक्षण के साथ रोजगार के अवसर भी यहां प्रदान किए जा रहे हैं। महिला समूह खाद्य प्रसंस्करण, मसाला निर्माण, कुकीज, फुट वियर निर्माण, अगरबत्ती, चॉक, साबुन, सेनेटरी पेड, लौहशिल्प निर्माण, एलईडी बल्ब, चुड़ी और सीमेंट के पोल बना रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button