छत्तीसगढ़

Chhattisgarh: दिल्ली के लिए रवाना हुए सीएम, सड़क मार्ग से जाएंगे लखीमपुर खीरी, वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा- यूपी के लोगं के साथ खड़े होने पर प्रतिबंध, अब वीज़ा लेने की जरुरत

रायपुर। (Chhattisgarh) सीएम बघेल पहले दिल्ली जाएंगे। वहां से सड़क के जरिए लखीमपुर जाने की योजना है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने वीडियो संदेश में कहा कि मैं यूपी जा रहा था। लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरने की इजाजत नही दी गई। क्या यूपी में लोगो के साथ खड़े होनेपर प्रतिबंध है क्या यूपी जाने के लिए अब वीज़ा लेने की जरूरत है। (Chhattisgarh) भाजपा जो भी विरोधी है उसे रौंद देना चाहती है। जो भी विरोध में सर उठे उसे कुचल देना चाहती है। जो सामने आए उसे गोली से भून देना ये इनकी रणनीति है जो लखिमपुर में घटना हुई उससे स्पष्ट है।

(Chhattisgarh) जिस प्रकार खट्टर जी का बयान आया वो सबको समाप्त कर देना चाहते विरोध का स्वर होना ही नही चहिये। यर निरकुंशता की निशानी है। ये तानाशाही रवैय्या। हिंदुस्तान में प्रजातंत्र है ये नही चलेगा।

छत्तीसगढ़ में आदिवासियों पर पुलिस द्वारा किये गए गोलीकांड जिसमे 5 आदिवासी मारे गए भाजपा इस मामले में काँग्रेस पर आरोप लगा रही है यहाँ राहुल गांधी क्यो नही आए

Pakistan के 700 लोगों के नाम पेंडोरा पेपर्स लिस्ट में शामिल, विपक्षी पार्टी ने कहा प्रधानमंत्री इस्तीफा दें, इधर इमरान खान ने ट्वीट कर लिखा- दोषियों के खिलाफ होगी कार्यवाही

सिलगेर में भाजपा को जाने से हमने रोका वो खुद ही नही गए। क्यो नही गए रमन सिंह वो आधे से लौटकर वापिस आ गए। हमने किसी को नही रोका ये क्यो रोक रहे है। हम क्यो पीड़ित परिवार से नही मिल सकते।

जिस प्रकार से प्रियंका जी के साथ जो घटना घटी बेहद निंदनीय है। सीतापुर में उन्हें रोका गया पुलिस के पास कोई अरेस्ट वारंट नहीं था। यूपी की पुलिस गुंडागर्दी कर रही है। विपक्ष के नेताओ को घर मे नजरबंद किया जा रहा है।

Cruise Drugs Party Investigation: आर्यन खान ने लेंस के डिब्बे में छिपाया ड्रग्स, तो किसी ने टीम से बचने सेनेटरी पैड में रख ली थी….ऐसे पहुंची एनसीबी की टीम

जिस प्रकार उत्तरप्रदेश में हो रहा है। योगी आदित्यनाथ की पूरी सरकार को बर्खास्त कर देना चाहिए। केंद्रीय गृहमंत्री जिस तरह अपने बेटे का बचाव कर रहे उन्हें तत्काल बर्खास्त कर दे देना चाहिए।

Related Articles

Back to top button