छत्तीसगढ़

Chhattisgarh: “डायरेक्ट भवन अनुज्ञा सिस्टम” पोर्टल का सीएम ने किया शुभारंभ, बिना किसी हस्तक्षेप के 1 सेकंड में मिलेगी अनुमति

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज नए भवन अनुज्ञा पोर्टल का शुभारंभ किया है। इस पोर्टल के तहत 5000 वर्गफ़ीट तक के मकानों को 1 सेकंड में परमिशन मिलेगी।

इस एप के शुरू होते ही लोगों को भवन निर्माण की अनुमति के लिए पटवारी, राजस्व विभाग और नगरीय निकाय के दफ्तरों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।

Chhattisgarh में फिर लौटेगा लॉकडाउन, CM ने बैठक के बाद कहा- सख्त फैसले लिए जाएंगे, Lockdown अंतिम विकल्प

सीएम ने ट्वीट कर कहा कि  आप सभी की सुविधा के लिए आज नए “डायरेक्ट भवन अनुज्ञा सिस्टम” पोर्टल का शुभारंभ कर दिया है। मुझे खुशी है कि मेरी घोषणा के 15 दिन के अंदर ही इस पोर्टल को तैयार किया गया। अब 5000 वर्गफ़ीट तक के मकानों को बिना किसी मानवीय हस्तक्षेप के 1 सेकंड में अनुमति मिल सकेगी।

राज्य के नागरिक जो अपना घर बनाना चाहते हैं उनके लिए भवन अनुज्ञा एक अहम प्रक्रिया है, लेकिन ये प्रक्रिया इतनी आसान नहीं थी नागरिकों को इस सुविधा प्राप्ति के लिए काफी परेशानी हुआ करती थी। क्योंकि ये प्रकिया पूरी होने में लंबा समय लगा करता था नक्शा पास कराने के लिए यह प्रकिया कई अधिकारियों तक पहुंचा करती थी और उसके बाद नागरिक को घर बनाने के लिए भवन अनुज्ञा मिलती थी।

अब ये प्रकिया सब मानव हस्तक्षेप रहित होगी और जल्द जल्द से पूर्ण होगी। यदि आपके पास सभी दस्तावेज हैं तो अब आपको अपना घर बनाने के लिए कहीं भी चक्कर लगाने की जरूरत नहीं। घर बनाने के लिए नागरिकों इससे बड़ी सुविधा और कहां प्राप्त होगी।

15 दिनों पहले अधिकारियों को दिए थे निर्देश

विभाग को निर्देश देते हुए कहा तकि मुख्यमंत्री ने कहा कि नागरिकों की समस्या को देखते हुए उसके समाधान हेतु मैंने 15 दिन पहले अधिकारियों को निर्देश दिया था और विभाग ने 15 दिन के भीतर ही कार्य को पूर्ण कर लिया। इस कार्य के लिए सभी बधाई के पात्र हैं। साथ ही नागरिकों को भी मैं बधाई देता हूं कि उनके घर निर्माण का कार्य भी अब जल्द पूरा हो सकेगा। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर इस प्रणाली के द्वारा जारी की गई प्रथम भवन अनुज्ञा रायपुर के दलदलसिवनी निवासी आवेदक चेतन देव साहू को प्रदान की।

Related Articles

Back to top button