छत्तीसगढ़
Chhattisgarh: सीएम ने प्रदेश की जनता को दी हरेली की बधाई, खेल रत्न पुरस्कार के नाम बदले जाने पर कही ये बात

रायपुर। (Chhattisgarh) पर्यावरण जारूगकता के दृष्टिकोण से हरेली पर्व महत्वपूर्ण हैं. प्रदेश की जनता को हरेली के त्योहार की बधाई देता हूं.
(Chhattisgarh) गोधन न्याय योजना राशि अंतरण पर बोले सीएम जैविक खेती की तरफ हम बढ़ रहे हैं. गौठान को रूरल इंडस्ट्रियल पार्क के तौर पर तब्दील करेंगे.
खेल रत्न पुरस्कार का नाम बदले जाने को मुख्यमंत्री बघेल ने बताया क्षुद्र मानसिकता. सीएम ने कहा -बड़ी घोषणाएं करने से कौन रोक रहा है, (Chhattisgarh) लेकिन किसी के नाम पर अगर पहले से पुरस्कार चले आ रहे हैं तो उसे बदलना क्षुद्र मानसिकता है. वहीं टीएस सिंहदेव के इस्तीफे की अफवाहों पर सीएम ने कहा -खंडन आ चुका है.