छत्तीसगढ़बेमेतरा

आखिर क्यों जिले में बड़े पैमाने पर मवेशी तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही …..?

दुर्गा प्रसाद सेन@बेमेतरा. कंटेनर से भरी अवैध मवेशियों का जखीरे को पकड़ा गया है.बेमेतरा थाना क्षेत्र अंतर्गत के ताला गांव से मवेशियों को भरकर कंटेनर में रायपुर की ओर ले जा रहे थे. इसी दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की सूझबूझ से पुलिस को सूचना दी गई, पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया. पुलिस ने चार आरोपियों को हिरासत में लिया है। भारी कंटेनर की जब्ती बनाते हुए फॉलो करने वाली बोलेरो वाहन को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया.

पूरा मामला बेमेतरा जिला के ग्राम ताला गांव का है। जहां से अवैध तरीके से मवेशियों को कंटेनर में भरकर तस्करी किया जा रहा था। जिसे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के द्वारा सिटी कोतवाली बेमेतरा में सूचित करने पर बजरंग दल के कार्यकर्ता व पुलिस की टीम ने मवेशी से भरे कंटेनर को पकड़ने में सफलता हासिल की। जिसमें लाल बत्ती लगी होने की बात बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मीडिया को जानकारी दी. मगर मौके पर मीडिया ने जब बोलेरो को देखा तो उसमें किसी प्रकार से कोई लाल बत्ती लगी नहीं थी।

आखिर वह लाल बत्ती किसने निकाली यह एक बड़ा सवाल है। गौरतलब है कि जिले में इससे पहले भी लगातार बजरंग दल हिंदू परिषद द्वारा गौ तस्करों को पकड़ा गया है। इसके बावजूद भी लगातार मवेशियों की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है। आखिर क्यों बेमेतरा जिले से मवेशियों की तस्करी जोरों पर है। कुछ महीने पूर्व बेमेतरा जिले के बेरला ब्लॉक में मवेशी तस्करों को पकड़ने में पुलिस के पसीने छूट गए थे. मवेशी तस्करों ने दो निजी वाहन को क्षतिग्रस्त करते हुए भागने की कोशिश करते चोटिल भी हुए थे।

…..।

Related Articles

Back to top button