छत्तीसगढ़रायगढ़

क्रेटा कार से 8 लाख रुपए कैश जप्त, वाहन चेकिंग के दौरान कोतवाली पुलिस ने की कार्रवाई

नितिन@रायगढ़। आगामी विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व भयमुक्त कराने की दिशा में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन पर एसएसटी/एफएसटी टीम के साथ थानों का पुलिस बल निर्वाचन व्यय, संदिग्ध रकम तथा चुनाव प्रभावित वस्तुओं की आवाजाही पर निगाह रखे हुए हैं। इसी क्रम में आज दोपहर वाहन चेकिंग दौरान ढिमरापुर चौक पर कोतवाली पुलिस द्वारा एक सफेद रंग की हुंडई क्रेटा कार अंदर रखा लाल रंग के बैग में 500-500 रुपए के 16 बंडल कुल 8 लाख रुपए नकद रखा पाया गया. वाहन में उपस्थित ओम प्रकाश गुप्ता से बैग में रखे रकम के संबंध में पूछताछ कर विधिवत नोटिस दिया गया। नोटिस के अनुकूल जवाब प्राप्त नहीं होने पर अनावेदक ओम प्रकाश गुप्ता के द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन करना पाया गया। इस स्थिति में कोतवाली पुलिस के द्वारा संदिग्ध रकम को धारा 102 सीआरपीसी के तहत जप्ती की कार्रवाई करते हुए जिला निर्वाचन कार्यालय को अवगत कराया गया।

Related Articles

Back to top button