
रायपुर. विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने मिलकर 2 जुलाई को रायपुर समेत प्रदेश भर में बंद का आवाहन किया गया है।
उदयपुर में हुई हिंसक घटना का विरोध जताने की मंशा के तहत प्रदेश को बंद कराया जा रहा है। इस दौरान तमाम व्यापारिक गतिविधियां बंद रहेंगी। रवि ने दावा किया है कि छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स का भी उन्हें साथ मिल रहा है, व्यापारिक संगठनों के सहयोग से पूरा प्रदेश 2 जुलाई को बंद रहेगा।
कल बैठक में बनाई जाएगी रणनीति
विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के इस बंद को चेंबर ऑफ कॉमर्स जैसे व्यापारिक संगठन ने अपना समर्थन दिया है। चेंबर ऑफ कॉमर्स प्रदेश अध्यक्ष अमर परवानी ने बताया कि 1 जुलाई को रायपुर के चेंबर ऑफ कॉमर्स कार्यालय में महत्वपूर्ण बैठक रखी गई है। बैठक के फौरन बाद प्रदेश के तमाम व्यापारिक संगठनों को बंद को लेकर तय की गई रणनीति बताई जाएगी।