छत्तीसगढ़ सिविल सोसायटी ने इंडिगो पर 9000 करोड़ जुर्माने की मांग, रायपुर से 4 फ्लाइट रद्द

रायपुर। छत्तीसगढ़ सिविल सोसायटी ने इंडिगो एयरलाइंस को कानूनी नोटिस भेजा है। नोटिस में मांग की गई है कि रद्द की गई फ्लाइट्स के प्रभावित यात्रियों को टिकट कीमत का कम से कम 10 गुना मुआवजा दिया जाए। सोसायटी ने पूरे मामले की शिकायत प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और उड्डयन मंत्री को भी भेजी है और इंडिगो पर 9000 करोड़ रुपए (लगभग एक बिलियन डॉलर) का जुर्माना लगाने की मांग की है।
आज रायपुर से मुंबई जाने वाली इंडिगो फ्लाइट सहित मुंबई, दिल्ली और हैदराबाद से आने वाली एक-एक फ्लाइट रद्द हो गई हैं। पिछले चार दिनों में रायपुर से 64 फ्लाइट्स रद्द हो चुकी हैं और देशभर में पिछले पांच दिनों में तीन हजार से अधिक फ्लाइट्स कैंसिल हुई हैं। यात्रियों को न तो एयरलाइन से और न ही एयरपोर्ट प्राधिकरण से कोई संतोषजनक जवाब मिल रहा है। एयरपोर्ट पर यात्रियों की भारी भीड़ और हंगामा देखने को मिला।
सिविल सोसायटी के संयोजक डॉ. कुलदीप सोलंकी ने कहा कि इंडिगो ने बिना पूर्व सूचना और पारदर्शी कारण बताए फ्लाइट्स रद्द की हैं, जिससे हजारों यात्रियों को आर्थिक नुकसान और मानसिक तनाव का सामना करना पड़ा। उन्होंने इंडिगो से पांच दिनों के भीतर मुआवजा देने, होटल और वैकल्पिक यात्रा सहित सभी नुकसान की भरपाई करने की मांग की है।
सोसायटी ने चेतावनी दी है कि यदि इंडिगो ने पांच दिनों में जवाब नहीं दिया, तो सिविल और आपराधिक कार्रवाई की जाएगी। पिछले शनिवार को भी इंडिगो ने 11 फ्लाइट्स बिना सूचना रद्द की थीं, जिसके कारण यात्रियों ने एयरपोर्ट पर प्रदर्शन किया। बार-बार रिफंड का दावा होने के बावजूद कई यात्रियों का पैसा अभी तक नहीं लौटाया गया।
यात्री अब टिकट रिफंड से संतुष्ट नहीं हैं, क्योंकि समय और काम की हानि हुई है। एयरलाइंस की लगातार फ्लाइट रद्द करने की कार्रवाई से यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं और रायपुर एयरपोर्ट पर हंगामा देखने को मिला।





