Chhattisgarh: पूर्व सीएम के जीरो बजट वाले बयान पर मुख्यमंत्री का बयान, बोले- केंद्र का बजट माइनस

रायपुर। (Chhattisgarh) पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह द्वारा कल पेश होने वाले बजट के ज़ीरो बजट होने की सम्भावना संबंधी बयान पर सीएम ने कहा कि  केंद्र का बजट हमने देख लिया सब माइनस में हैं। विधानसभा में सारे आंकड़े हमने रखे हैं।

(Chhattisgarh) केंद्र और राज्य के आंकड़े देख लीजिए। जीएसटी हमारा सर प्लस रहा है। जीएसटी कलेक्शन में छत्तीसगढ़  कभी पहले और  कभी दूसरे स्थान पर रहा है।(Chhattisgarh)  पिछले वर्ष की अपेक्षा इस साल भी जीएसटी अधिक रही है।

Exit mobile version