Chhattisgarh: मुख्यमंत्री की नाराजगी का पड़ा असर, डीजीपी डीएम अवस्थी पद से हटाए गए, अब अशोक जुनेजा होंगे नए डीजी

रायपुर। (Chhattisgarh) राज्य सरकार ने डीजीपी डीएम अवस्थी को हटाकर उनकी जगह 1989 बैंच के आईपीएस ऑफिसर अशोक जुनेजा को डीजी बनाया है।
गौरतलब है कि (Chhattisgarh) गृह विभाग की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सख्त निर्देश यह संदेश देने के लिए काफी है कि पुलिस विभाग के कामकाज से वह संतुष्ट नहीं हैं। मुख्यमंत्री नहीं चाहते कि पुलिस के व्यवहार का प्रभाव सरकार की छवि पर पड़े। इसलिए उसी दिन से पुलिस प्रमुख को बदले जाने की अटकले शुरू हो गई थी।
(Chhattisgarh) दीपावली के आसपास जिस तरह से राजधानी में आपराधिक घटनाएं घटीं, उससे स्पष्ट हो रहा है कि प्रदेश में गुंडा तत्व पनप रहे हैं। प्रदेश में पहली बार कवर्धा में सांप्रदायिक तनाव की स्थिति बनी। अगर पुलिस और प्रशासन ने एकजुटता के साथ समय से आवश्यक कदम उठाए होते तो तनाव के हालात शायद ही बन पाते । विभिन्न जिलों में पुलिस अधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री के निर्देशों का ससमय पालन नहीं होना भी चिंताजनक है।