Chhattisgarh: नेता प्रतिपक्ष के बयान पर मुख्यमंत्री का पलटवार, बोले- कौन सी सरकार है जो कर्ज नहीं लेती, केंद्र रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट बेच रही

रायपुर। (Chhattisgarh) राजीव भवन में आज मछुआरा समाज की महत्वपूर्म बैठक आयोजित की गई। बैठक में मछुआरा समाज की समस्या और उनके कल्याण की योजनाओं पर चर्चा की गई। बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित कई कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कार्यक्रम में शामिल हुए।

(Chhattisgarh)कार्यक्रम से बाहर आते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से चर्चा की। उन्होंने कहा कि बिलासपुर स्थित एयरपोर्ट को बिलासा जी के नाम पर रखे जाने पर मछुआरा कांग्रेस के लोगों ने प्रशंसा जाहिर की। साथ ही मछली पालन को कृषि का दर्जा देने पर आभार व्यक्त किया।

(Chhattisgarh)नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के छत्तीसगढ़ सरकार को बोझ के तले दबाने वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि ऐसी कौन सी सरकार है, जो कर्ज नहीं लेती केंद्र में बैठी सरकार रेलवे स्टेशन ,रोड, एयरपोर्ट सहित तमाम चीज बेच रहे हैं।

Exit mobile version