
नितिन@रायगढ़/सारंगढ़। 26 मई की शाम 6 बजे लगभग अचानक तेज आंधी तूफान आने के कारण महानदी में तेज ऊफ़ान आने लगा। इसी दौरान महानदी में नाव लेकर मछली मारने गए मछुआरे की नाव उफान में फंस गई। देखते ही देखते नाव नदी की तेज धारा में पलट भी गई। जिससे मेरौनी निवासी मछुवारे की मौत हो गई । सुबह मछुआरे की लाश निकालने के लिए जिला पुलिस के साथ गोताखोरो की टीम घटना स्थल के लिए रवाना हो हुई। कई घंटों की मशक्त के बाद शव को नदी में से निकाल लिया गया है।