आधे दाम में वाहन फाइनेंस करने का दिया झांसा, अब तीन आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत खैरबार स्थित फाइनेंस कंपनी के द्वारा आधे दाम में वाहन फाइनेंस करने का झांसा देने के मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
आपको बता दें कि अंबिकापुर के गांधीनगर क्षेत्र के रहने वाली पीड़िता ने कुछ साल पहले ट्रैक्टरवखरीदा था। जिसमें फाइनेंस कंपनी के द्वारा कहा गया था कि ट्रैक्टर के दाम का आधा दाम फाइनेंस कंपनी में जमा करने पर पूरे ट्रैक्टर वाहन के पूरे कीमत का आधा पैसा फाइनेंस कंपनी अदा करेगी। लेकिन आधा पैसा वाहन मालिक द्वारा जमा करने के बाद बाकी बचे पैसे फाइनेंस कंपनी द्वारा जमा नहीं किया गया। इसके बाद इसकी रिकवरी पीड़िता के पास आने पर इसकी शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई। इधर पुलिस ने 420 सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में तीन आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। वही इस तरीके के कई लोगों से इस फाइनेंस कंपनी के द्वारा ठगी की गई है। जैसे-जैसे शिकायतें आएंगे उसके आधार पर इस फाइनेंस कंपनी पर कार्रवाई की जाएगी।