नई दिल्ली। (Chhattisgarh) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा का निधन हो गया है. वरिष्ठ नेता के निधन पर पार्टी में शोक की लहर है। इधर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट करते हुए उन्हें श्रंद्धाजलि दिया है। उन्होंने कहा कि मैने अपनी राजनीति में जिन लोगों से सीखा उनमें बाबूजी एक थे। (Chhattisgarh) अविभाजित मध्यप्रदेश से लेकर छत्तीसगढ़ तक में वे हम कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए एक पथ प्रदर्शक थे।
(Chhattisgarh) 93 साल की उम्र में वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा ने अंतिम सांस ली. खराब सेहत की वजह से मोतीलाल वोरा को कल रात एस्कॉर्ट हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था . 93 साल की उम्र में मोतीलाल वोरा का निधन हुआ. कल ही उनका जन्मदिन था.
लंबे समय तक कांग्रेस कोषाध्यक्ष रहे मोतीलाल वोरा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री और उत्तरप्रदेश के राज्यपाल रह चुके रह चुके हैं.