छत्तीसगढ़जगदलपुर

10 लाख से अधिक का 107 किग्रा गांजा जब्त, नगरनार पुलिस ने 2 अंतरराज्यीय गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार

जगदलपुर। अवैध मादक पदार्थ की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए बस्तर पुलिस के द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है ।साथ ही धनपूंजी बॉर्डर पर चेक पोस्ट लगाकर आने जाने वाले सभी प्रकार की गाड़ियों का चेकिंग की जा रही है। इसी मुहिम के तहत 107 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले 2 अंतरराज्यीय गांजा तस्करों पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि छोटा हाथी गाड़ी नंबर UP 24 AT 7816 मे अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर उड़ीसा से छत्तीसगढ़ की ओर तस्करी कि जा रही है। मुखबिरी की सूचना पर नगरनार पुलिस के द्वारा फॉरेस्ट नाका धनपूंजी पहुंचकर पहले नाकाबंदी किया गया। इस दौरान 2 गांजा तस्करों को पकड़ा गया। पकड़े गए दोनों ही व्यक्ति से पूछताछ की गई। पूछताछ में दोनों ने यूपी के होना बताया। जिनकी तलाशी लेने पर आरोपियों के कब्जे से कुल 107 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त किया गया। जिसकी अनुमानित कीमत 10 लाख 70 हजार आंकी गई है। साथ ही एक नग मोबाइल नगदी रकम 900 रुपए बरामद किया गया। एनडीपीएस एक्ट के तहत दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय रवाना किया गया है।

Related Articles

Back to top button