छत्तीसगढ़सरगुजा-अंबिकापुर
Sarguja में ठंड से एक ग्रामीण की मौत, एक गंभीर, शराब के नशे में बाहर सोने पर लगी ठंड

सरगुजा। जिले के मैनपाट में ठंड लगने की वजह से एक ग्रामीण की मौत हो गई है. वहीं दूसरे की हालत गंभीर है. दोनों ग्रामीण शराब के नशे में सड़क के किनारे सो गए थे. जहां ये घटना हुई.
जानकारी के मुताबिक मैनपाट के गांव करम्हा निवासी बनवारी राम और उदयपुर निवासी भोलू राम अपने एक अन्य साथी के साथ शुक्रवार को मैनपाट में सेंट्रल बैंक पहुंचे थे. बैंक से पैसे निकाल कर उन्होंने शराब लिया. फिर तीनों ने मैनपाट में जमकर शराब पी. भोलू राम का करम्हा में ससुराल है.वो अपने ससुराल आया हुआ था. वह अपने साथियों के साथ स्थानीय त्योहार छेर छेरा मना रहा था.जहां सभी ने महुआ शराब का सेवन किया. जिसके बाद रोपाखार पेट्रोल पंप के पास बनवारी राम और भोलू राम दोनों सड़क किनारे खुले में सो गए.