
मनीष@बिलासपुर। शहर के तोरवा पुलिस के अनुसार सिरगिट्टी क्षेत्र में रहने वाली युवती की शादी साल 2014 में तोरवा क्षेत्र में रहने वाले युवक से हुई है। उनके दो बच्चे भी हैं। दुर्ग जिले के सुपेला के कृष्णा नगर निवासी सागर भारती (25) तोरवा में अपने रिश्तेदार के घर आता था। तभी उनकी पहचान महिला और उसके पति से भी हुई। सागर भारती उनके बच्चों को खिलाने के बहाने उनके घर आना-जाना करने लगा। तभी महिला पर उसकी नीयत बिगड़ गई। पति और बच्चों की हत्या करने की धमकी देकर किया दुष्कर्म करने लगा, बाद में इसकी जानकारी पति और परिवार के अन्य सदस्यों को लगी और आखिरकार पीड़िता ने हिम्मत दिखाकर इस पूरे मामले में थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी। पुलिस ने महिला संबंधित मामले को बेहद गंभीरता से लिया और अब आरोपी को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया गया है।
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में शादीशुदा महिला और दो बच्चों की मां से रेप करने के आरोपी को पुलिस ने दुर्ग से गिरफ्तार किया है। बदमाश युवक का महिला के घर में आना-जाना था। इस दौरान पड़ोसी महिला को देखकर उसकी नीयत बिगड़ गई। उसने महिला को उसके पति और बच्चों को जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ दबाव बनाकर दुष्कर्म करता रहा। काफी समय बीतने के बाद आखिरकार इस पूरे मामले में महिला का सब्र खत्म हो गया और उसने इसकी जानकारी अपने पति और परिजनों को दे दी। महिला की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई की है। मामला तोरवा थाना क्षेत्र का है। थाना प्रभारी से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले को लेकर गंभीरता दिखाई गई और रिपोर्ट लिखे जाने के कुछ ही घंटों बाद आखिरकार आरोपी को दुर्ग से गिरफ्तार कर लिया गया आरोपी युवक पीड़िता के बच्चों को खिलाने के बहाने उनके घर में आया जाया करता था इस दौरान उसने उनके पति से भी अच्छी खासी दोस्ती कर ली थी बाद में पति की गैरमौजूदगी में महिला को धमकी देकर बच्चे और पति को जान से मारने की बात कही और जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने के लिए विवश किया।
बिलासपुर की तोरवा पुलिस ने दिखाई लापरवाही पीड़ित की पहचान सार्वजनिक करने की गलती।
इस तरह के महिला संबंधी अपराध और संवेदनशील मामलों में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर पीड़ितों की पहचान को गोपनीय रखने के स्पष्ट निर्देश हैं इसके बावजूद पूर्वा पुलिस ने जारी प्रेस रिलीज में उत्पीड़ित महिला की सभी जानकारी सार्वजनिक कर दी, हालांकि बाद में थाना प्रभारी ने पूरी जानकारी को डिलीट कर नया प्रेस रिलीज जारी किया, जिसमें महिला की पहचान और दूसरी चीजों को गोपनीय रखा गया। इस पर हमारे संवाददाता मनीष शरण ने जब उनसे टेलिफोनिक बातचीत की तो उन्होंने बताया कि यह रीडर की लापरवाही की वजह से हुआ है… दरअसल रीडर ने जो प्रेस रिलीज बनाई थी उसमें पूरी जानकारी थी और उन्होंने ज्यादा ध्यान से पढ़े बगैर ही यह प्रेस रिलीज जारी कर दी गई थी, जो उनकी तरफ से एक बड़ी लापरवाही के रूप में देखी जा सकती है.. हालांकि बाद में इस पूरे मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल प्रभाव से उसे ठीक कर लिया गया।