Chhattisgarh: गिरौदपुरी पहुँचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश की खुशहाली और सुख समृद्धि के लिए बाबा से मांगा आशीर्वाद

बलौदाबाजार। (Chhattisgarh) बाबा गुरूघासीदास की तपोभूमि आस्था के केन्द्र गिरौदपुरी पहुँचे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने माथाटेक प्रदेश की खुशहाली सुखसमृद्धि के लिए गुरू घासीदास बाबा से आशीर्वाद मांगा।
(Chhattisgarh) गुरू घासीदास बाबा की तपोभूमि व कर्मस्थली गिरौदपुरी मे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पहुँचकर माथाटेका और प्रदेश की जनता की सुखसमृद्धि व खुशहाली के लिए आशिर्वाद प्राप्त किया।
(Chhattisgarh) उन्होंने मीडिया से कहा यह आस्था का केन्द्र है जहा देश विदेश से लाखो लोग आशिर्वाद प्राप्त करने आते है मै भी आज आशिर्वाद लेने आया था। और यहा के विकास के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा। इसके पूर्व गुरू रूद्रकुमार ने मंदिर परिसर मे पालो चढा़या और सपरिवार गुरू पाद पूजन कर आशिर्वाद प्राप्त किया ।
मुख्यमंत्री के साथ नगरीय प्रशासन मंत्री शिवकुमार डहरिया संसदीय सचिव चंद्रदेव राय शकुंतला साहू ने भी गुरू गद्दी को प्रणाम कर आशिर्वाद प्राप्त किया।