छत्तीसगढ़

ऑपरेशन राहुल कम्पलीट, 104 घंटे बाद बोरवेल से बाहर निकला राहुल, जीत गई जिंदगी

जांजगीर-चांपा .104 घंटे से ज्यादा समय के बाद बोरवेल में फंसे राहुल को सहित सलामत निकाला गया ।
स्ट्रांग चट्टानों को चीर कर राहुल को निकाला गया.

ग्रीन कॉरिडोर बनाकर बिलासपुर अपोलो हॉस्पिटल ले जाया गया.

सीएम ने ट्वीट कर खुशी जाहिर की. उन्होंने लिखा कि माना कि चुनौती बड़ी थी हमारी टीम भी कहाँ शांत खड़ी थी रास्ते अगर चट्टानी थे तो इरादे हमारे फौलादी थे सभी की दुआओं और रेस्क्यू टीम के अथक, समर्पित प्रयासों से राहुल साहू को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है। वह जल्द से जल्द पूर्ण रूप से स्वस्थ हो, ऐसी हमारी कामना है।

4 दिनों से नॉनस्टॉप रेस्क्यू ऑपरेशन चालू रहा

देश के सबसे बड़े रेस्क्यू ऑपरेशन में से एक 4 दिनों से नॉनस्टॉप रेस्क्यू ऑपरेशन चालू रहा.

500 से ज्यादा अधिकारी ,कर्मचारी इस ऑपरेशन में लगे हुए थे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हर संभव प्रयास करने का अधिकारियों को निर्देश दिए थे. रात रात भर जागकर सीएम भूपेश बघेलरेस्क्यू ऑपरेशन की अपडेट ले रहे थे.

जांजगीर-चांपा जिले के पिहरीद गांव में खेलते वक्त शुक्रवार को बोरवेल में जा गिरा था राहुल, राहुल की उम्र 10 वर्ष है ।

Related Articles

Back to top button