क्राईम
लोन रिकवरी एजेंट ने न्यूड फोटो वायरल की दी धमकी, छात्रा ने दर्ज कराई रिपोर्ट, आरोपी की तलाश जारी

बिलासपुर। जिले में न्यूड फोटो वायरल करने का मामला सामने आया हैं। पूरा मामला लोन से जुड़ा हैं। पीड़िता का दोस्त प्राइवेट बैंक से लोन लिया था। लेकिन जमा नहीं कर रहा। लोन कंपनी के कर्मचारी ने उसको एडिटेड फोटो भेजकर बोला कि अपने दोस्त को लोन पेमेंट करने के लिए बोलो, वरना तेरी फोटो वायरल कर दूंगा। बताया जा रहा है कि छात्रा पीएचडी की स्टूडेंट हैं।
अज्ञात बैंक रिकवरी एजेंट ने छात्रा के मोबाइल पर न्यूड फोटो को भेजा और कहा कि तुम्हारे दोस्त और टीचर का नंबर, फोटो और आधार कार्ड भी मेरे पास है। आरोपी ने उनकी भी फोटो वायरल करने की धमकी दी है।
जिसकी शिकायत पीड़िता ने कोनी थाने में दर्ज कराई। अज्ञात लोन रिकवरी एजेंट के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की तफ्तीश में जुट गई है।