बालोद में पहली बार होगा प्रथम राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी, 15 हजार युवा होंगे शामिल

रायपुर। बालोद जिले के लिए यह अत्यंत गौरव और ऐतिहासिक क्षण है कि यहां पहली बार ‘प्रथम राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी’ का आयोजन किया जा रहा है।
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, नई दिल्ली के तत्वावधान में यह वृहद आयोजन 09 से 13 जनवरी 2026 तक जिला मुख्यालय के समीप ग्राम दुधली में आयोजित होगा।
इस पांच दिवसीय जंबूरी में छत्तीसगढ़ के 4,252 प्रतिभागियों सहित देश-विदेश से कुल लगभग 15,000 रोवर, रेंजर और सीनियर स्काउट-गाइड शामिल होंगे।
जंबूरी का शुभारंभ शुक्रवार 09 जनवरी 2026 को दोपहर 2 बजे राज्यपाल श्री रमेन डेका के मुख्य आतिथ्य में होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल जैन करेंगे।
उद्घाटन समारोह में स्कूल शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव, कांकेर सांसद भोजराज नाग, मुख्य राष्ट्रीय आयुक्त डॉ. के.के. खंडेलवाल सहित अनेक विशिष्ट अतिथि, जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
जंबूरी का समापन 12 जनवरी 2026 को होगा, जिसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। आयोजन के विभिन्न दिनों में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, वन मंत्री केदार कश्यप और वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी सहित कई राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय अतिथि भाग लेंगे।
इस आयोजन के दौरान देश-विदेश से आए प्रतिभागी सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से छत्तीसगढ़ी, भारतीय और वैश्विक संस्कृति की झलक प्रस्तुत करेंगे। साथ ही मार्च पास्ट, एडवेंचर गतिविधियां, एथनिक फैशन शो, आदिवासी कार्निवल, युवा संसद, क्विज प्रतियोगिता, आपदा प्रबंधन अभ्यास और वृक्षारोपण जैसे कार्यक्रम भी होंगे।
जंबूरी के सफल आयोजन के लिए प्रशासन द्वारा सुरक्षा, स्वास्थ्य और सुविधाओं की व्यापक व्यवस्था की गई है। यह आयोजन न केवल बालोद जिले की पहचान को राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत करेगा, बल्कि युवाओं में नेतृत्व, सेवा और राष्ट्र निर्माण की भावना को भी सशक्त बनाएगा।





