Chhattisgarh: आंदोलन को चेंबर ऑफ कॉमर्स का समर्थन, कल छत्तीसगढ़ रहेगा टोटल बंद, जल्द निपटा ले काम, जानिए क्या-क्या रहेगा बंद
रायपुर। (Chhattisgarh) छत्तीसगढ़ के किसानों चेंबर ऑफ कॉमर्स का समर्थन मिला है। चेंबर के पदाधिकारियों ने जूम एप के जरिए एक अहम बैठक की है।
(Chhattisgarh) लेकिन बंद आंशिक होगा। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने सुबह से लेकर दोपहर 2 बजे तक दुकान बंद रखने का ऐलान किया है। (Chhattisgarh) मगर कारोबारियों पर निर्भर करेंगा कि वह 2 बजे के बाद दुकान खोलेगे या बंद करेंगे।
वहीं बंद का रेलवे और ट्रांसपोर्ट पर भी पड़ेगा। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी किसान आंदोलन के समर्थन में बुलाए गए भारत बंद को समर्थन दिया है। भूपेश ने भी इस बात को मजबूती के साथ कहा कि हम सभी किसानों के साथ है।
गौरतलब है कि कृषि बिल के विरोध में किसानों का दिल्ली बॉर्डर पर प्रदर्शन जारी है। इस बीच किसानों ने 8 दिसंबर को भारत बंद का ऐलान किया है। जिसके समर्थन में कई राज्य आए हैं। वहीं अब किसानों को खिलाड़ियों, बॉलीवुड और कई दिग्गज लोगों का समर्थन मिल रहा है।