Chhattisgarh
Chhattisgarh: सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का केंद्रीय टीम करेगी निरीक्षण, राज्यसभा और लोकसभा दोनों के सासंद कमेटी में शामिल, 7 सितंबर को छत्तीसगढ़ पहुंचेगी टीम

रायपुर। (Chhattisgarh) सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं का केंद्रीय टीम निरीक्षण करेंगी। इसकी जानकारी राज्यसभा सांसद छाया वर्मा ने दी है। राज्यसभा और लोकसभा दोनों के सासंद इस कमेटी में शामिल हैं। 7 तारीख को केंद्रीय टीम छत्तीसगढ़ पहुंचेगी। (Chhattisgarh) केंद्रीय एग्रीकल्चर विभाग की टीम नरवा,गरवा, घुरवा, बारी योजना का निरीक्षण करेगी। क्यों कि छत्तीसगढ़ के महत्वकांक्षी योजनाओं का देशभर में तारीफ हो रही है। इसके अलावा सरकार की अन्य महती योजनाओं का भी निरीक्षण किया जाएगा। यह टीम सभी राज्यों में घूम-घूम कर निरीक्षण करेगी।
(Chhattisgarh) निरीक्षण के पश्चात नियम बनाया जाता है। नियम बनने के पश्चात राष्ट्रपति इस नियम को पास करेंगे ।नियम पास होते पूरे भारत में लागू होता है ।