छत्तीसगढ़
Chhattisgarh: सीमेंट परिवहन दर में 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी, परिवहन मंत्री की पहल से कंपनी और ट्रांसपोर्टरों के बीच बनी बात

रायपुर। (Chhattisgarh) सीमेंट परिवहन दर को लेकर कंपनियों और ट्रांसपोर्टरों के बीच चल रहा विवाद सुलझ गया है. परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर की पहल पर दो सीमेंट कंपनियां 12 प्रतिशत भाड़ा बढ़ाने को तैयार हुई है. आपको बता दें कि ट्रांसपोर्टर 25 प्रतिशत तक भाड़ा बढ़ाने की मांग कर रहे थे। लेकिन
(Chhattisgarh) परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर के अनुरोध पर श्री सीमेंट और नुवोको ट्रांसपोर्टरों को सीमेंट परिवहन दर 12 प्रतिशत भाड़ा और देने को हामी भर दी है. (Chhattisgarh) अन्य सीमेंट कंपनियां भी गंभीरता से भाड़ा बढ़ाने पर विचार कर रही हैं. ट्रांसपोर्टर 25 प्रतिशत भाड़ा वृद्धि मांग रहे थे. मंत्री ने इस मुद्दे पर आज कंपनियों से अलग-अलग बातचीत करके उन्हें 12 प्रतिशत और भाड़ा देने को राजी किया.