रायपुर। कोरोनावायरस ने एक बार फिर अपने पांव पसारने शुरू कर दिए हैं और देश के कई हिस्सों में कोरोना केस में इजाफा होने लग गया है. वहीं, नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को भी देखते हुए भी लोग चिंतिंत हैं. बढ़ते केसों को देखते हुए राज्य सरकारों ने पाबंदियां लगाना शुरू कर दी है ताकि बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा ना हो सके. वहीं, आगामी पार्टी सीजन को देखते हुए भी सरकारों ने नियम बनाए हैं, जिससे पार्टियों में भीड़ को कम किया जा सके.
छत्तीसगढ़ सरकार ने क्रिसमस और नए साल के जश्न को लेकर गाइडलाइन जारी की है। नए आदेश के मुताबिक क्रिसमस और नए साल के जश्न पर आयोजित कार्यक्रमों में 50 प्रतिशत लोगों के शामिल होने की अनुमति है. साथ ही निर्देशों का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया गया है. यह आदेश सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया है.