Chhattisgarh: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता के खिलाफ डीडी नगर थाने में मामला दर्ज, साम्प्रादियक भावना भड़काने और सामाजिक माहौल खराब के मामले में एफआईआर

रायपुर। (Chhattisgarh) मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता के खिलाफ डीडी नगर थाना में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने धारा 153-अ और 505-ख के तहत रिपोर्ट दर्ज कर लिया है। (Chhattisgarh) साम्प्रादियक भावना भड़काने और सामाजिक माहौल खराब करने के मामले में मामला पंजीबद्ध किया गया है।
(Chhattisgarh) मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि कानून से ऊपर कोई नहीं है. चाहे वो मेरे 86 साल के पिता ही क्यों न हों. छत्तीसगढ़ सरकार हर जाति, हर धर्म, हर वर्ग हर समुदाय के लोगों के सम्मान करती है. दरअसल, सीएम के पिता ने ब्राह्मण समाज को लेकर आपत्तिजनक बात कही थी.
नंद कुमार बघेल के बयान के बाद से ब्राह्मण समाज आक्रोशित है. विपक्षी पार्टी बीजेपी लगातार नंद कुमार बघेल के बयान की कड़ी निंदा कर रही है और विरोध प्रदर्शन कर रही है. ब्राम्हण समाज भी खुलकर विरोध कर रहा है. लोग नंद कुमार बघेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की रही थी. इसके बाद अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को एफआईआर दर्ज करने का आदेश देना पड़ा.