Chhattisgarh: खर्च के हिसाब देने से बच रहे प्रत्याशी, 123 प्रत्याशियों को नोटिस, चुनाव आयोग ने कड़े शब्दों में लिखा- तत्काल हिसाब दे

रायपुर। (Chhattisgarh) नगरीय निकाय चुनाव के चुनाव में दो चरणों में खर्च का ऑडिट देना है। लेकिन निर्धारित समय के बावजूद 123 प्रत्याशियों ने व्यय का हिसाब आयोग को नहीं दिया। और 24 घंटे के अल्टीमेटम के बाद गायब रहे। आयोग ने अब नोटिस जारी किया है। आयोग ने नोटिस जारी कर कड़े शब्दों में लिखा है कि निर्धारित समय पर अनुपस्थित रहे और खर्च का हिसाब नहीं दिया है, तत्काल हिसाब दें”
जानिए निर्धारित समय में कहां नहीं दी गई ऑडिट रिपोर्ट
भिलाई नगर निगम- 63
भिलाई चरौदा निगम-22
बैकुंठपुर- 10,
बीरगांव- 7
नगर निगम रिसाली- 2 प्रत्याशी
नगर पालिका परिषद
शिवपुर-चरचा- 1
नगर पालिका परिषद
जामुल- 13 और सारंगढ नगर पालिका परिषद का 1 प्रत्याशी शामिल है। जबकि नगर पंचायत प्रेमनगर के चार प्रत्याशियों को भी नोटिस जारी हुआ है।
बता दें कि प्रत्याशियों को हर दिन प्रचार-प्रसार के दौरान होने वाले खर्च का परीक्षण करवाना जरूरी है। प्रत्याशियों को खर्च का पहला परीक्षण 10 दिसंबर से होगा। दूसरा परीक्षण मतदान 20 दिसंबर के बाद किया जाएगा। इस बीच हर तीन दिन में प्रत्याशियों को अपना खर्च का ब्योरा देना है। इसके लिए भिलाई, रिसाली, भिलाई तीन चरोदा और जामुल में व्यय पर्यवेक्षक की टीम तैनात की गई है। निर्वाचन आयोग ने इस बार ऐसे मामलों को लेकर सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं। समय रहते जानकारी नहीं देने वालों पर नियमत: कार्रवाई की भी तैयारी है।
बैंक खाते से होगा आय और व्यय का मिलान
जिला निवार्चन आयोग ने नगरीय निकाय चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों से केवल चुनाव के आय व व्यय का लेखा जोखा रखने के लिए बैंक खाते खुलवाएं हैं। इस बैंक खाते में प्रत्याशियों को पार्टी से मिलने वाले पैसे और उसे किस मद में कितना खर्च किया गया है इसका ब्योरा पासबुक से मिलेगा। इस बैंक खाते से व्यय पर्यवेक्षक की टीम परीक्षण करेंगी। टीम प्रत्याशियों के नामवार रजिस्टर में प्राप्ति व भुगतान दर्ज करेगा।