छत्तीसगढ़

बजट सत्र की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, सीएम ने कांग्रेस पर कसा तंज, कहा-कांग्रेस डूबती नैय्या

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है। समापन के बाद सीएम विष्णुदेव साय ने पत्रकारों से चर्चा की। समापन के बाद मुख्यमंत्री विष्णु देव ने कहा कि लंबे समय तक बजट सत्र चला बहुत ही सौहार्द्र पूर्ण वातावरण में सत्र संपन्न हुआ। आधे से ज्यादा नए सदस्य थे। सभी नए विधायकों ने अपना अच्छा परफॉर्मेंस दिया। हमारे नए विधायक पहली बार मंत्री बनकर आए हैं,उन्होंने भी बहुत अच्छी प्रस्तुति दी और प्रश्नों का जवाब दिया। सत्र मे ऐसा नहीं लगा की यह नया विधानसभा थ। छत्तीसगढ़ के विकास में बजट सत्र संपन्न हुआ। मुख्यमंत्री साय ने कांग्रेस पर तंज़ कसते हुए कहा कांग्रेस डूबती हुई नैय्या है, नैना में छेद हो गया है,पानी भर रहा है, तो लोग अपनी सुरक्षा तो देखेंगे ही।

सुरक्षा केंद्रों से मिलने आये आदिवासी युवकों को लेकर मुख्यमंत्री साय ने कहा कि पूर्ववर्ती 3 सुरक्षा केंद्रो से आज 47 बच्चे आए हैं। जो पहली बार जगदलपुर तक नहीं आए थे,लेकिन आज राजधानी रायपुर आए हैं? यहां घूम फिर रहे हैं,भजन कर रहे हैं। इसका श्रेय गृहमंत्री विजय शर्मा को जाता है।

गृहमंत्री विजय शर्मा की सोच थी बच्चों को इधर लाया जाए देश दुनिया दिखाई जाए। उस क्षेत्र के विकास के लिए हम नियद नेल्ला नार’ योजना चला रहे है, जिसके तहत बिजली, जल,शिक्षा स्वास्थ्य जैसी सभी सुविधाएं पहुंचाएंगे। जो भी सुरक्षा केंद्र है वहां सरकार सभी सुविधाओं को पहुंचाएगी,

Related Articles

Back to top button