छत्तीसगढ़क्राईम

पति ने पत्नी की तीर से गला रेतकर की हत्या, पुलिस और एफएसएल की टीम जांच में जुटी

कोरबा। जिले में सनसनीखेज वारदात सामने आया है…पति ने पत्नी की तीर से गला रेतकर हत्या कर दी…फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली…घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है…
सूचना पर पहुंची पुलिस और एफएसएल की टीम जांच में जुटी हुई है…..दरअसल, ठेंगरीमार गांव में पुलिस को सूचना मिली कि घर के कमरे में 2 लाश पड़ी है. यहां पुलिस जब पहुंची तो इस बात से हैरान रह गई कि पत्नी की तीर से गला रेतकर हत्या कर दी गई है और पति ने खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. यहां खून से लथपथ तीर-कमान भी मिली है. मृतक की मां इतवारो बाई ने बताया कि घर में दोनों के बीच विवाद हो रहा था. इस बीच वह अपने 12 वर्ष पोते को लेकर बाहर चली गई है. कुछ देर बाद जब वह घर आई, तब दोनों की लाश पड़ी हुई थी. फिलहाल, सूचना पर पुलिस और FSL की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुटी हुई है.

Related Articles

Back to top button