छत्तीसगढ़रायपुर

आयल से भरे टैंकर में लगी आग, गाड़ी से कूदकर ड्राइवर और कंडक्टर ने बचाई जान

रायपुर। राजधानी के मंदिर हसौद थाना अंतर्गत रिंग रोड नंबर 3 में सोमवार की दोपहर लगभग सवा दो बजे एक डीजल टैंकर में अचानक आग लग गई. जिसके बाद इसकी सूचना मंदिर हसौद पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई. कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम और मंदिर हसौद पुलिस की मदद से आग पर काबू पाया गया.

जानकारी के मुताबिक सोमवार की दोपहर लगभग 2:15 बजे रिंग रोड नंबर 3 विधानसभा जाने वाले मार्ग पर डीजल से भरी हुई एक टैंकर रोड के किनारे खड़ी हुई थी. जिसके बाद अचानक धुआं उठने के बाद गाड़ी में आग लग गई. आनन-फानन में गाड़ी के ड्राइवर और कंडक्टर ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई. इसकी सूचना पुलिस को दी गई और फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां भी आग को बुझाने के लिए बुलाई गई थी. फायर ब्रिगेड की टीम और पुलिस की मदद से घटना पर काबू पा लिया गया है.”

Related Articles

Back to top button