रायपुर। (Chhattisgarh) प्रदेश में अगले हफ्ते यानी 28 नवंबर को भूपेश कैबिनेट की बैठक होने वाली है। बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले भी लिए जाएंगे। धान खरीदी और किसानों के मद्देनजर यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है।
(Chhattisgarh) दरअसल राज्य में बारदाने की कमी की वजह से इस बार 1 दिसंबर से धान खरीदी शुरू होने जारी है। इस बैठक में धान खरीदी की बेहतर व्यवस्था और परिवहन के संबंध में चर्चा होगी। 21 दिसंबर से शुरू हो रहे शीतकालीन सत्र को लेकर भी बैठक में चर्चा हो सकती है।
Jagdalpur की अनूपा दास बनीं तीसरी महिला करोड़पति…जीते 1 करोड़ रुपए… दी बधाई
(Chhattisgarh) वहीं माना जा रहा है कोरोना के बढ़ते खतरे और उसके बचाव को लेकर भी बैठक में चर्चा हो सकती है। जिस तरह से अलग-अलग राज्यों मे कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राज्य सरकार सख्त हो चुकी है. उसी कड़ी में सरकार भी बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कुछ कड़े निर्णय ले सकती है।