धमतरी

Corona की बेकाबू रफ्तार, संक्रमित मरीजों की बढ़ रही तादाद, अब प्रशासन करेंगा ये काम

संदेश गुप्ता@धमतरी। जिले में कोरोना (Corona) महामारी बेकाबू हो चुकी है। कोरोना संक्रमित मरीज शहर से लेकर गांव तक रोजाना मरीज मिलने लगे हैं। सोमवार को निकले 45 पॉजिटिव में से 2 पॉजिटिव कलेक्टर निवास से मिले हैं।

(Corona)वही आज मंगलवार को अभी तक 36 संक्रमित की पहचान की जा चुकी है। जहां 24 संक्रमित जिला जेल से ही मिले हैं वही 9 शहर से और 3 धमतरी ब्लॉक से संक्रमित मिले हैं। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार 24 संक्रमित जिला जेल से मिले हैं, 9 शहर से जिसमे से 1 रिसाईपारा,1 रत्नाबांधा के पास, 1 सोरीद ,2 बालक चौक ,1लाल बगीचा,1 रामबाग ,1पोस्ट ऑफिस व एक अन्य जगह से संक्रमित मिले हैं।

 Mungeli: पीडीएस योजना में राशन दुकान संचालक ने खुलेआम लगाया पलीता, मगर कार्रवाई के नाम पर सुस्त क्यों पड़ा प्रशासन?..पढ़िए

(Corona)वही धमतरी ब्लॉक से तीन संक्रमित मिले हैं जिसमें से अर्जुनी से 1, रुद्री से 2 संक्रमित की पहचान हुई है । मिले संक्रमित की कांटेक्ट लिस्ट खंगाली जा रही है, सभी मिले संक्रमित मरीजों की भर्ती प्रक्रिया की जा रही है। मिले संक्रमित की पुष्टि जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ विजय फूलमाली ने की है…

Related Articles

Back to top button