सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल : युवा महोत्सव मे जनसंपर्क कि छायाचित्र प्रदर्शनी रहा आकर्षण का केंद्र

बेमेतरा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार में सुशासन के 1 साल पूरा होने पर जिले के प्रत्येक विकासखंड मे “सुशासन का एक साल, छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल“ कि थीम कार्यक्रम आयोजित हो रहें है | इसी क्रम मे जिला मुख्यालय स्थित कंतेली स्टेडियम मे भी युवा उत्सव कार्यक्रम आयोजित हुआ | इस अवसर पर जनसम्पर्क विभाग ने शासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर शासन कि जानकल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धि को छायाचित्र के माध्यम से नागरिकों को दिखाया | विधायक दिपेश साहू ने छायाचित्र प्रदर्शन का अवलोेकन किया और सराहना की। विधायक दिपेश द्वारा यह कहा गया है कि जनसंपर्क विभाग ने शासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों को छायाचित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया। इस पहल से आम नागरिकों को शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी प्राप्त हुई है, जिससे उन्हें इन योजनाओं का लाभ उठाने का मौका मिला है।