पौने चार सालों में छत्तीसगढ़ बना अपराध का गढ़ : नेता प्रतिपक्ष 

अंकित सोनी@सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल एक दिवस से प्रवास पर सूरजपुर पहुंचे. जहां उन्होंने कांग्रेस सरकार के विरुद्ध भाजपा द्वारा लाये भ्रष्टाचार और कुशासन के आरोप पत्र को लेकर पत्रकार वार्ता करते हुए सरकार को आड़े हाथों लिया। 

उन्होंने कहा कि इन पौने चार सालों में छत्तीसगढ़ अपराध का गढ़ बन गया है।  आए दिन टीवी चैनलों और समाचार पत्रों में लूट डकैती चोरी हत्या दुष्कर्म के मामले प्रकाशित होते रहते हैं। 

आलम यह हो चुका है कि अन्य जगहों से भी अपराधी आकर छत्तीसगढ़ को अपने आप के लिए सुरक्षित मान रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार हर तरफ से घोटाले से घिरी हुई है। इस कारण ही ईडी की छापेमारी में करोड़ों की बेनामी संपत्ति बरामद हो रही है। घोटाले मे संलिप्त  अधिकारी और नेता या तो जेल में है या जमानत पर बाहर है ।

Exit mobile version