छत्तीसगढ़

Chhattisgarh Assembly Session: जब ठहाकों से गूंज उठा सदन…..विपक्ष ने मौज लेते हुए कहा- ”जय बीरु फिर एक हुए क्या”, तो मुख्यमंत्री ने चुटकी लेते हुए कहा- पर ये बताओ आप.. गब्बर सांबा और कालिया कौन है

रायपुर। (Chhattisgarh Assembly Session) सदन में भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव किसी विषय पर अगल-बगल हुए तो ये देख विपक्ष ने जमकर मौज ली. इधर मुख्यमंत्री की चुटकी से सदन को ठहाकों से गूंजा दिया.

(Chhattisgarh Assembly Session) सदन में किसी विषय पर चर्चा होनी थी. इसे लेकर मंत्री सिंहदेव और भूपेश बघेल अगल बगल हुए..इधर विपक्ष ने मौज लेते हुए कहा कि

”जय बीरु फिर एक हुए क्या”

(Chhattisgarh Assembly Session) इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मंत्री सिंहदेव मुस्कुराने लगे, तभी अजय चंद्राकर ने टिप्पणी की –

”वो सिक्का जिसके दोनों ओर एक ही निशान था.. वो आपके पास है”

सदन में हँसी गुंजती रही तभी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा-

”हम लोग तो ठीक हैं, पर ये बताओ आप.. गब्बर सांबा और कालिया कौन है”

और इसके बाद सदन ठहाकों से गूंज गया।

 Chhattisgarh Assembly Session: जब ठहाकों से गूंज उठा सदन…..विपक्ष ने मौज लेते हुए कहा- ”जय बीरु फिर एक हुए क्या”, तो मुख्यमंत्री ने चुटकी लेते हुए कहा- पर ये बताओ आप.. गब्बर सांबा और कालिया कौन है

रायपुर। (Chhattisgarh Assembly Session) सदन में भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव किसी विषय पर अगल-बगल हुए तो ये देख विपक्ष ने जमकर मौज ली. इधर मुख्यमंत्री की चुटकी से सदन को ठहाकों से गूंजा दिया.

(Chhattisgarh Assembly Session) सदन में किसी विषय पर चर्चा होनी थी. इसे लेकर मंत्री सिंहदेव और भूपेश बघेल अगल बगल हुए..इधर विपक्ष ने मौज लेते हुए कहा कि

”जय बीरु फिर एक हुए क्या”

(Chhattisgarh Assembly Session) इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मंत्री सिंहदेव मुस्कुराने लगे, तभी अजय चंद्राकर ने टिप्पणी की –

”वो सिक्का जिसके दोनों ओर एक ही निशान था.. वो आपके पास है”

सदन में हँसी गुंजती रही तभी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा-

”हम लोग तो ठीक हैं, पर ये बताओ आप.. गब्बर सांबा और कालिया कौन है”

और इसके बाद सदन ठहाकों से गूंज गया।

Related Articles

Back to top button