
रायपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव की टीम तैयार हो चुकी है। बीजेपी कार्यसमिति के सदस्य नियुक्त किए गए। बृजेश बिचपुरिया, कृष्णकांत पवार, ठाकुर शशि पवार, प्रभा दुबे, संजू नारायण सिंह, ठाकुर गुरु, गुरु बाल दास साहब, राजीव पांडे, आरपीएस त्यागी, पद्मा श्री डॉ राधेश्याम बारले, एसडी बडगैय्या, ओमप्रकाश देवांगन और राहुल टिकरिहा को सदस्य बनाया गया।
वहीं बीजेपी ने आज पदाधिकारियों की भी नियुक्ति कर दी है। प्रदेश महामंत्री के पद पर संजय श्रीवास्तव, रामजी भारती, जगदीश रोहरा और भरत लाल वर्मा को कमान सौंपी गई है। विकास रंजन महतो को प्रदेश मंत्री , सरगुजा संभाग के प्रभारी राजा पांडे, अनुराग सिंह देव को बिलासपुर संभाग और रजनीश कुमार सिंह को बस्तर संभाग प्रभारी बनाया गया।