20 मिनिट का रास्ता घंटों में तय, महाभीड़ से बिगड़ी प्रयागराज की ट्रैफिक व्यवस्था, बंद किया गया रेलवे स्टेशन

प्रयागराज। महाकुंभ में स्नान करने के लिए हर दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है, जिसकी वजह से पूरा शहर जाम हो गया है। रविवार से महा भीड़ का आलम यह है कि 20 मिनट का रास्ता तय करने के लिए लोग कई घंटे तक जाम में फंसे रहे। प्रयागराज में रविवार को महाकुंभ मेले के सभी मार्गों पर कई किलोमीटर तक यातायात बाधित रहा। भीड़ का आलम यह रहा कि प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन को बंद कर दिया गया। मेला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, 13 जनवरी से नौ फरवरी तक 43.57 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं।
ट्रैफिक एडीसीपी ने बताई वजह
यातायात के एडीसीपी कुलदीप सिंह ने कहा कि, “वाहनों की संख्या बहुत अधिक है और यात्री इस कोशिश में हैं कि वे जल्द से जल्द पहुंचने के लिए नजदीक से नजदीक आएं। इसकी वजह से लंबा जाम लग रहा है और इस भीड़ की वजह से हमें मौनी अमावस्या वाली व्यवस्था लागू करनी पड़ रही है। उन्होंने कहा, मौनी अमावस्या पर जितनी भीड़ आई थी, लगभग उतनी ही भीड़ अब आ रही है। दूर की पार्किंग 50 प्रतिशत भर गई है। नजदीक वाली पार्किंग छोटी पार्किंग है, जबकि दूर वाली पार्किंग बड़ी है, फिर भी वाहन कतार में लगे हैं।