Uncategorized
Chhattisgarh assembly session: छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र शुरू, दिवंगत नेताओं को दी गई श्रद्धांजलि, फिर विधानसभा अध्यक्ष ने योगदान की दी जानकारी

रायपुर। (chhattisgarh assembly session) छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र की शुरूआत हो चुकी है। सत्र की शुरूआत में दिवंगत पूर्व विधायक और सांसदों को श्रद्धांजलि दी गई। कईयों की मौत कोरोना से भी हुई है।
(chhattisgarh assembly session) जिनमें विधान सभा के पूर्व उपाध्यक्ष बद्रीधर दीवान, पूर्व राज्यमंत्री डॉ शक्राजीत नायक, पूर्व सांसद करूणा शुक्ला, पूर्व राज्यसभा सांसद रामाधार कश्यप के अलावा पूर्व सदस्य गुलाब सिंह, सोमप्रकाश गिरि और बालाराम वर्मा शामिल हैं।
(chhattisgarh assembly session) श्रद्धांजलि देते हुए विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास मंहत इन दिवंगत नेताओं के योगदान की जानकारी दे रहें हैं।